Thursday, November 14, 2013

ग्रीक पेंटिंग में चित्रित भगवान श्री कृष्ण .



ग्रीक पेंटिंग में चित्रित भगवान श्री कृष्ण . Shri Krishna Portrayed in a Greek Mosaic
ये पेंटिंग ली गयी है, ग्रीस की राजधानी एथेन्स, से ६० किलोमीटर दूर कोरिंथ शहर के म्यूजियम से क्लिक कीजिये -http://www.ancientcorinth.net/museum.aspx
सीधी दृष्टि में देखकर कोई भी बता देगा की ये भगवान श्री कृष्ण की पेंटिंग है (मोज़ेक कला में), इनके बाल देखिये बिल्कुल ग्रीक शैली में उकेरे गए हैं, -http://www.fashionclutter.com/wp-content/uploads/2012/08/ancient-greek-fashion-4.jpg
इसके अलावा पैरों को क्रॉस करके पेड़ के नीचे खड़ा होना, हाँथ में क्षैतिज बांसुरी, आसपास गायें एवं वन का दृश्य, उसी तरह है, जिस तरह हम अक्सर कान्हा को देखते व पूजते है. ये पेंटिंग दूसरी शताब्दी ईसा पश्चात् (2nd century A.D.) की है. और म्यूजियम ऑफ़ कोरिंथ में अवस्थित है.
इससे सिद्ध होता है की सम्पूर्ण विश्व की जड़ में सनातन धर्म है.

No comments:

Post a Comment