Saturday, September 13, 2014

रविवार का ही अवकाश क्यूँ होता है ?


मित्रो अधिकतर देखते हैं सब तरह की संस्थानों का सप्ताह में एक दिन आराम करने का मिलता है ..चाहे विद्यालय हो या बैंक ,डाक ,कॉलेज ,कुछ कुछ सरकारी अस्पतालों में आदि में अवकाश रहता है ,लेकिन सप्ताह के ७ दिनों में ये अवकाश केवल रविवार को ही क्यूँ ?
अन्य दिन सोम ,मंगल आदि को छोड़ रविवार को ही क्यूँ ?
असल में इसका सम्बन्ध ईसाई मत ओर ईसाई पुस्तक बाइबिल से है ...
क्यूँ कि अंग्रेजो ने हमारे देश पर राज किया ओर जब से ही यह प्रथा भारत में है भारत ही नही अंग्रेजो के अन्य गुलामो में भी यही प्रथा है क्यूंकि बाइबिल में आया है :- "रविवार के दिन काम करने वाला मार डाला जाय ,छ: दिन काम किया जाय,पर सातवे दिन पवित्र और यहोवा के लिए विश्राम ठहरे ,उसमे जो कोई काम काज करे वह मार डाला जाय "( निर्मगन ३५-२ exodus ३५.२ )
यहाँ स्पष्ट रविवार का मना है ...यही कारण है कि रविवार का अवकाश रखा जाता है | हम भी उन्ही के यहोवा के लिए अपने काम से अवकाश लेते है | यह भी गुलामी का एक प्रतीक है जेसे जन गन मन ..... 

1 comment: